अनुवांशिक रोग व उनसे संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी प्रश्न अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, कुछ महत्वपूर्ण अनुवांशिक रोग व उनसे संबंधित प्रश्न नीचे दिए गए हैं-
अनुवांशिक रोग क्या होते हैं?
अनुवांशिक रोग वे रोग होते हैं, जो वंशानुगत होते हैं, यानि यह रोग माता-पिता से बच्चों में वंशानुगत रूप से फैलते हैं ।पांच अनुवांशिक रोग कौन-कौन से हैं ?
What are 5 Genetic Diseases?
* Colour Blindness
* Hemophilia
* Turners Syndrome
* Klinefelter Syndrome
* Down's syndrome & Mongolism
* Patau's Syndrome
1) वर्णांधता ( Colour Blindness )
वर्णांधता एक प्रकार का अनुवांशिक रोग है, इस रोग से पीड़ित व्यक्ति में लाल व हरे रंग पहचानने की क्षमता नहीं होती है, इस रोग की वाहक स्त्रियां होती है, वर्णांधता को डाल्टोनिज्म ( Daltonism ) भी कहते हैं ।
2) रक्तअल्पता ( Hemophilia )
रक्ताल्पता या हीमोफीलिया एक अनुवांशिक रोग है, इस रोग से पीड़ित व्यक्ति का रक्त का थक्का नहीं बनता है ( यानी इस रोग से पीड़ित व्यक्ति का खून बहता ही रहता है यदि किसी भी कारण से उसके शरीर पर कोई घाव हो जाए ) ।
3) टर्नर सिंड्रोम (Turners Syndrome)
टर्नर सिंड्रोम भी एक प्रकार का अनुवांशिक रोग है, यह रोग अर्धसूत्रीविभाजन में अनियमितता से उत्पन्न होता है, इस रोग में ऐसे अण्डे का निर्माण होता है, जिसमें कोई भी लिंग गुणसूत्र नहीं होता है, तथा दोनों गुणसूत्र एक ही अंडे में चले जाते हैं । इस प्रकार का अण्डा जब निषेचित होता है, तो बनने वाले जाइगोट में लिंग गुणसूत्रों की संख्या कम हो जाती है। इस प्रकार के जाइगोट से बनने वाली स्त्रियों में अनेक शारीरिक कमजोरीयां उत्पन्न हो जाती हैं ।
टर्नर सिंड्रोम के उदाहरण निम्नलिखित हैं-* शरीर का अल्प विकसित होना,
* कद छोटा होना आदि
4) क्लीनफेल्टर सिंड्रोम (Klinefelter Syndrome)
क्लीनफेल्टर सिंड्रोम भी एक अनुवांशिक रोग है, यह रोग भी अर्धसूत्री विभाजन में अनियमितता के कारण उत्पन्न होता है, इस रोग में जाइगोट में गुणसूत्रों की संख्या सामान्य ( सामान्य मनुष्य में 46 गुणसूत्र होते हैं ) से अधिक 47 हो जाती है।
* इस रोग से पुरुष प्रभावित होते हैं।5) डाउन सिंड्रोम या मंगोलिज्म (Down's syndrome & Mongolism)
यह रोग भी अर्धसूत्री विभाजन की अनियमितता के कारण होता है, इस रोग में ऑटोसोम का बंटवारा सही प्रकार से नहीं होने पर, जाइगोट में गुणसूत्रों की स्थिति असामान्य हो जाती है।डाउन सिंड्रोम या मंगोलिज्म का प्रभाव-
* इस रोग से पीड़ित व्यक्ति वयस्क होने के बावजूद भी मंदबुद्धि होता है,
* आंखें टेढ़ी ,
* जीभ मोटी,
* अनियमित शारीरिक ढांचा,
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box