विजयनगर साम्राज्य व उससे संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-
विजयनगर साम्राज्य से संबंधित प्रश्नों को अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है, इसलिए विजयनगर साम्राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न निम्नलिखित है-
Q.1 विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ?
Ans. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना हरिहर और बुक्का नामक दो भाइयों ने की थी, विजयनगर का शाब्दिक अर्थ होता है " जीत का नगर ",
हरिहर और बुक्का ने विद्यारण्य संत से आशीर्वाद प्राप्त कर विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी,
हरिहर और बुक्का ने अपने पिता के नाम पर संगम राजवंश की स्थापना की थी,
विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हंपी थी, विजयनगर साम्राज्य के खंडहर वर्तमान में तुंगभद्रा नदी पर स्थित है, विजयनगर साम्राज्य की राजभाषा तेलगू थी ।
हरिहर और बुक्का विजयनगर की स्थापना करने से पहले वारंगल के काकतीय शासक प्रताप रुद्रदेव के सामंत हुआ करते थे ,
विजयनगर साम्राज्य पर 4 राजवंशों ने एक के बाद एक शासन किया जिनमें से पहला वंश था-
संगम वंश
दूसरा सलुब वंश
तीसरा है तुलुव वंश और
चौथा है अरावीडू वंश ,
संगम वंश
दूसरा सलुब वंश
तीसरा है तुलुव वंश और
चौथा है अरावीडू वंश ,
* बुक्का प्रथम ने वेदमार्ग प्रतिष्ठापक की उपाधि धारण की थी ,
* हरिहर द्वितीय ने संगम शासकों में सबसे पहले महाराजाधिराज की उपाधि धारण की,
* इटली के यात्री निकोलो कांटी विजयनगर की यात्रा पर देवराय प्रथम के शासनकाल में आते थे ।
* देवराय प्रथम ने तुमको बदरा नदी के तट पर बांध बनवाएं ताकि वह जल की कमी को दूर कर सकें ।
* संगम वंश का सबसे प्रतापी राजा देवराय द्वितीय था इसे इमाडि देवराई भी कहा जाता है ।
फारसी राजदूत अब्दुल रज्जाक, देवराय द्वितीय के शासनकाल में विजय नगर आया था,
तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध कवि श्रीनाथ कुछ दिनों तक इनके दरबार में रुका था ।
फरिश्ता के अनुसार देवराय द्वितीय ने अपनी सेना में 2000 मुसलमानों को भर्ती किया था एवं उन्हें जागीर में प्रदान की थी,
एक अभिलेख में देवराय द्वितीय को जगबेटकर यानी हाथियों का शिकारी कहा गया है ।
देवराय द्वितीय ने संस्कृत ग्रंथ महानाटक सुधा- निधि एवं ब्रह्मसूत्र पर भाष्य लिखा,
* मल्लिका अर्जुन को प्राढदेवराय भी कहा जाता था,
यह भी पढ़ें 👇
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box