Dow Jones Industrial Average डाउ जॉन्स इंडस्ट्रियल एवरेज या डाउ एक स्टॉक मार्केट इंडेक्स है, इसकी शुरुआत 16 फरवरी 1885 को आज से 135 साल पहले DJA यानी डाउ जॉन्स एवरेज के रूप में हुई थी जो 26 मई 18 से 96 से डाउ जॉन्स इंडस्ट्रियल एवरेज के रूप में जाना जाने लगा, यह अमेरिका की 30 सबसे बड़ी कंपनियों का एक इंडेक्स है, जिसका बाजार पूंजीकरण 2019 में 8.33 ट्रिलियन डॉलर था |
यह पूंजीकरण अपने आप में भारत की नॉमिनल जीडीपी का लगभग 4 गुना है।यह दुनिया का सबसे ज्यादा ट्रैक किया जाने वाला इंडेक्स है ।
विश्व की 6 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की GDP 2020
5. India - $2.9272 trillion
4. Germany - $4 trillion
3. Japan - $5.18 trillion
2. China- $14.2 trillion
1. USA - $21.3 trillion
GDP - किसी देश में एक वित्तीय वर्ष के अंदर उत्पादित वस्तुओं तथा सेवाओं का मौद्रिक मूल्य जीडीपी कहलाता है।
भारत में वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू तथा 31 मार्च को समाप्त होता है |
Present components of Dow Jones Industrial Average index
1. वेरिजोन, टेलीकम्युनिकेशन
2. वीजा इंक, वित्तीय सेवा प्रदाता
3. वॉलमार्ट, रिटेलिंग
4. कैटरपिलर, हेवी मशीनरी
5. प्रोक्टर एंड गैंबलर , फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स
6. गोल्डमैन शैक , वित्तीय सेवा
7. इंटेल, सूचना प्रौद्योगिकी
8. Pfizer , pharma
9. Cisco, IT
10. Coca-Cola
आदि कंपनियों सहित कुल 30 कंपनियां इस इंडेक्स का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें 👇
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box