SRH Vs KKR Qualifier 2
SRH Vs KKR  के बीच खेला गया वीवो आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सन रायजर्स हैदराबाद की जीत  के साथ खत्म हो गया , ओर हैदराबाद के लिये जीत के हीरो रहे राशिद खान , जिन्होंने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के लिए 10 बोलों मैं 34 रन की पारी खेली ओर उसके बाद ये नही नही थमे इन्होंने फील्डिंग ओर बॉलिंग मैं भी अपना करिश्मा दिखाया और बॉलिंग करते हुए 19 रन देकर 3 विकेट भी चटके । KKR  ने पहले टॉस जीता और SRH को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया पर 
KKR का यह फैसला सही साबित नही हुआ और उनका सफर यही समाप्त हो गया ,
SRH की इस मुकाबले मैं 13 रन से विजय हुई ।
SRH 174/7 (20)
KKR 161/9 (20)
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box