CONFERENCE OF THE PARTIES TO THE CONVENTION ON MIGRATORY SPECIES |CMS COP 13 IN HINDI
सीएमएस यानी कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीशीज तथा सीओपी यानी कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज, इसके 13 वे संस्करण का आयोजन भारत में किया जा रहा है, CMS COP 13 का आयोजन गुजरात के गांधीनगर में 15 से 22 फरवरी 2020 के बीच किया जाएगा,
इसकी थीम- migratory species connect the planet and together we welcome the home है ।
CMS COP13 का लोगो/मस्कट- ग्रेट इंडियन बस्टर्ड या gibi है, ग्रेट इंडियन बस्टर्ड एक लुप्तप्राय पक्षी है जो सभी लुप्तप्राय पक्षियों का सीएमएस सी ओ पी 13 का प्रतिनिधित्व कर रहा है |
" gibi"- the enchanting Great Indian bustard representing all the endangered species that need our love care and protection .
=> भारत ने 1998 में साइबेरियन क्रेंस के संरक्षण और प्रबंधन, समुद्री कछुआ के संरक्षण के लिए 2007 में सीएमएस के कन्वेंशन में हस्ताक्षर किए हैं।
=> इन सभी समझौतों से भारत की वन्य जीव समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को बल मिलता है।
यह भी पढ़ें 👇
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box