इस आर्टिकल में आग्नेय चट्टान तथा आग्नेय चट्टान से संबंधित प्रश्नों के बारे में जानेंगे-
आग्नेय चट्टान से संबंधित प्रश्न उत्तर-
प्रश्न- आग्नेय चट्टान ( Igneous Rock ) किसे कहते हैं?
उत्तर- वे चट्टानें जो मैग्मा या लावा के जमने से बनती हैं, आग्नेय चट्टान कहलाती है।
प्रश्न- आग्नेय चट्टान को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
उत्तर- आग्नेय चट्टान को इंग्लिश में Igneous Rock ( इगनीयस राक ) कहते हैं।
प्रश्न- आग्नेय चट्टान के उदाहरण कौन-कौन से हैं?
उत्तर- आग्नेय चट्टान के उदाहरण निम्नलिखित हैं-
ग्रेनाइट,
बेसाल्ट,
पेग्माटाइट,
डायोराइट,
ग्रेबो
प्रश्न- क्या आग्नेय चट्टान में जीवाश्म पाया जाता है?
उत्तर- नहीं, आग्नेय चट्टान में जीवाश्म नहीं पाया जाता है ।
प्रश्न- आग्नेय चट्टान की संरचना कैसे होती है?
उत्तर- आग्नेय चट्टान की संरचना-
आग्नेय चट्टान स्थूल, परत रहित,कठोर संघनन एंव जीवाश्म रहित चट्टान होती है।
प्रश्न- आग्नेय चट्टान में कौन कौन से खनिज पाए जाते हैं?
उत्तर- आग्नेय चट्टान आर्थिक रूप से बहुत ही संपन्न चटान है , इसमें चुंबकीय लोहा, निकल,तांबा, सीसा, जस्ता, क्रोमाइट, मैग्नीज, सोना तथा प्लैटिनम आदि खनिज पाए जाते हैं।
प्रश्न- बेसाल्ट किस चट्टान का प्रकार है?
उत्तर- बेसाल्ट, आग्नेय चट्टान का प्रकार है।
प्रश्न- किस चट्टान में लोहे की सर्वाधिक मात्रा होती है?
उत्तर- बेसाल्ट चट्टान में लोहे की सर्वाधिक मात्रा होती है।
प्रश्न- किस चट्टान से काली मिट्टी का निर्माण होता है?
उत्तर- काली मिट्टी का निर्माण बेसाल्ट चट्टान से होता है , जोकि आग्नेय चट्टान का एक भाग है ।
प्रश्न- पैग्माटाइट क्या होता है?
उत्तर- पैग्माटाइट , पैग्माटाइट चट्टान का एक प्रकार है, झारखंड के कोडरमा में पाए जाने वाला अभ्रक इसी चट्टान में पाया जाता है।
प्रश्न - ग्रेनाइट किस प्रकार की चट्टान है व इसका रुपान्तरण किस कायान्तरीत चट्टान में होता है ?
उत्तर- ग्रेनाइट एक आग्नेय चट्टान है जिसका रुपान्तरण , नीस नामक कायांतरित चट्टान में होता है।
प्रश्न- साइनाइट किस चट्टान का उदाहरण है व इसका रूपांतरण किस चट्टान में होता है ?
उत्तर- सायनाइट , आग्नेय चट्टान का उदाहरण है, साइनाइट चट्टान का रूपांतरण साइनाइट नीस नामक कायांतरित चट्टान में होता है।
प्रश्न- ग्रेबो किस चट्टान का उदाहरण है, ग्रेबो चट्टान किस कायान्तरित चट्टान में बदलती है ।
उत्तर- ग्रेबो एक आग्नेय चट्टान है, ग्रेबो का रूपांतरण सरपेंटाइन नामक कायांतरित चट्टान में होता है।
प्रश्न- बेसाल्ट चट्टान का रुपान्तरण किस कायान्तरीत चट्टान में होता है ?
उत्तर- बेसाल्ट आग्नेय चट्टान का रूपांतरण सिस्ट नामक कायान्तरित चट्टान में होता है।
प्रश्न- बिटुमिनस कोयला किस प्रकार की चट्टान का उदाहरण है?
उत्तर- बिटुमिनस कोयला आग्नेय चट्टान का उदाहरण है।
प्रश्न- बिटुमिनस कोयला का रूपांतरण किस चट्टान में होता है?
उत्तर- बिटुमिनस कोयला का रूपांतरण ग्रेफाइट नामक कायांतरित चट्टान में होता है।
प्रश्न- आग्नेय चट्टान कैसे बनती है?
उत्तर- आग्नेय चट्टान का निर्माण मैग्मा के ठंडे होकर ठोस रूप धारण करने के पश्चात होता है।
प्रश्न- बैथोलिथ ( Batholith ) क्या होता है?
उत्तर- बैथोलिथ ( Batholith ) सबसे बड़ा आग्नेय चट्टानी पिंड होता है, बैथोलिथ का निर्माण अंतर्वेधी चट्टानों से होता है, बैथोलिथ एक पातालीय पिंड है, जो गुंबद के आकार का होता है, बैथोलिथ के किनारे खड़े होते हैं तथा इसका ऊपरी तल विषम होता है, बैथोलिथ मूल रूप से ग्रेनाइट का बना होता है।
बैथोलिथ के उदाहरण-
1) अमेरिका का इदाहो बैथोलिथ 40,000 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में विस्तृत है।
2) कनाडा का कोस्ट रेंज बैथोलिथ
प्रश्न - स्टाक (Stock ) किसे कहते हैं ?
उत्तर- वे बैथोलिथ जो छोटे आकार के होते हैं तथा जिनका विस्तार 100 वर्ग किलोमीटर से कम होता है इनका ऊपरी भाग गोलाकार गुम्बदनुमा होता है, स्टॉक ( Stock ) कहलाते हैं।
प्रश्न- लैकोलिथ ( Lacolith ) क्या होता है?
उत्तर- लैकोलिथ ( Lacolith ) का निर्माण तब होता है जब मैग्मा ऊपर की परत को जोर से ऊपर की ओर उठाता है और गुंबद आकार रूप में जम जाता है, मैग्मा के तेजी से ऊपर उठने के कारण यह गुंबद आकार पिण्ड छतरी नुमा दिखाई देता है। लैकोलिथ ( Lacolith ) बहिर्वेधी ज्वालामुखी पर्वत का ही एक अंतर्वेदी प्रतिरूप है।लैकोलिथ ( Lacolith ) के अनेक उदाहरण उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी भाग में दिखाई देते हैं।
प्रश्न - लैपोलिथ ( Lapolith ) क्या होता है?
उत्तर- लैपोलिथ ( Lapolith ) का निर्माण तब होता है जब मैग्मा जमकर तश्तरीनुमा आकार ग्रहण कर लेता है।
लैपोलिथ ( Lapolith ) दक्षिण अमेरिका में मिलते हैं।
प्रश्न- लैकोलिथ ( Lacolith ) तथा लैपोलिथ ( Lapolith ) में क्या अंतर होता है ?
उत्तर- लैकोलिथ ( Lacolith ) तथा लैपोलिथ ( Lapolith ) में अंतर-
लैकोलिथ ( Lacolith ) का आकार गुंबद आकार होता है जबकि लैपोलिथ ( Lapolith ) का आकार तश्तरी नुमा होता है।
प्रश्न- फैकोलिथ ( Phacolith ) क्या होता है?
उत्तर- फैकोलिथ ( Phacolith ) का निर्माण तब होता है जब मैग्मा लहरदार आकृति में जनता है, तब फैकोलिथ ( Phacolith ) का निर्माण होता है।
प्रश्न- सिल (Sill) किसे कहते हैं?
उत्तर- सिल (Sill) का निर्माण तब होता है, जब मैग्मा भू पृष्ठ के समांतर परतों में फैल कर जमता है, सिल (Sill) की मोटाई 1 मीटर से लेकर सैकड़ों मीटर तक हो सकती है, भारत में सिल(sill) छत्तीसगढ़ तथा झारखंड में पाए जाते हैं, 1 मीटर से कम मोटाई वाले सिल(Sill) को शीट (Sheet) कहते हैं ।
प्रश्न- सिल (Sill) तथा शीट (Sheet) में क्या अंतर होता है?
उत्तर- सिल(Sill) की मोटाई 1 मीटर से सैकड़ों मीटर तक हो सकती है, जबकि शीट (Sheet) की मोटाई 1 मीटर से कम होती है, सिल(Sill) तथा शीट(Sheet) दोनों समांतर आग्नेय परतें होती हैं।
प्रश्न- डाइक (Dyke or Dike ) क्या होता है?
उत्तर- डाइक ( Dyke or Dike ) का निर्माण तब होता है, जब मैग्मा लंबवत दरार में जम जाता है, भारत में डाइक ( Dyke or Dike ) झारखंड के सिंहभूम जिले में मिलते हैं।

Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box