कैसा हो अगर भारतीय कंपनी ही वैश्विक महामारी कोरोना की वैक्सीन बना ले, यह संभव है यह कहना है बायोकॉन की सीएमडी किरण मजूमदार शॉ का जिन्होंने कहा है कि 2-3 छोटी कंपनियों के साथ कोरोनावायरस की वैक्सीन को भारत में विकसित करने पर कार्य कर रही है और यह जो लैबोरेट्रीज है वह बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है 1 साल के अंदर अंदर हम भारत में कोरोना वायरस की भारत निर्मित वैक्सीन बना सकते हैं।
इसी कड़ी में सेरम इंस्टीट्यूट इंडिया ( SII ) के अदर पूनावाला ने भी यह कहा है, कि वे 1 साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन बना लेंगे और यदि वे वैक्सीन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वे इस वैक्सीन का पेटेंट नहीं कराएंगे।
कोरोना वायरस के टीके को बढ़ाने के लिए यह अनेक परीक्षणों से गुजरता है तथा अंत में इसका मानवीय परीक्षण यानी ह्यूमन टेस्ट होता है , इसके बाद ही पता चलता है, कि टीका सफल हुआ है कि नहीं,
गौरतलब है कि दुनिया भर के 3 देशों में कोरोनावायरस का टीका मानवीय परीक्षण तक पहुंच चुका है, और यदि यह मानव परीक्षण सफल हो जाते हैं, तो यह टीका बहुत जल्द बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।

Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box