66 वें फिल्म फेयर अवार्ड-current-affairs-in-hindi
साल 2021 के फिल्म फेयर पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है और पुरस्कार पाने वाले कलाकार व उनकी फिल्में नीचे दी गई हैं-
संस्करण-
यह फिल्म फेयर पुरस्कारों का 66 वां संस्करण था, जिसकी घोषणा 28 मार्च 2021 को की गई।
पहली बार फिल्मफेयर पुरस्कारों को 1954 में दिया गया था।
66 वें फिल्म फेयर पुरस्कार-current-affair-hindi
बेस्ट फिल्म-
थप्पड
इरफान खान (मरणोपरांत), उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए
बेस्ट एक्ट्रेस-
तापसी पन्नू (थप्पड़ फिल्म के लिए)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स-
अमिताभ बच्चन ( गुलाबो सिताबो फिल्म के लिए)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम-
प्रीतम (लूडो फिल्म के लिए )
बेस्ट लिरिक्स ( Best Lyrics )-
गुलजार ( छपाक फिल्म के लिए)
बेस्ट डायरेक्टर-
ओम रावत ( तान्हा जी फिल्म के लिए )
सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाली फिल्म-
थप्पड़, 7 पुरस्कार
इसके बाद सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो थी जिसे 6 पुरस्कार दिए गए।
क्यों दिया जाता है फिल्म फेयर पुरस्कार?
फिल्म फेयर पुरस्कार भारत में बनाई जाने वाली फिल्मों में कलात्मकता व तकनीकी विशेषता का सम्मान करने के लिए दिया जाता है।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box