Current affairs today in hindi
उदंती सीतानदी बाघ अभ्यारण-
यह बाघ अभ्यारण छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले में स्थित है, इसका निर्माण दो अलग-अलग अभयारण्यों उदंती वन्यजीव अभयारण्य तथा सीता नदी वन्यजीव अभयारण्य से मिलाकर 2008-09 में किया गया।
इस बाघ अभ्यारण का कुल क्षेत्रफल 1842.54 वर्ग किलोमीटर है।
बाघ के अलावा उदंती सीतानदी बाघ अभ्यारण में तेंदुआ,स्लाथ बीयर, माउस हिरण तथा इसके कोर एरिया में एशियाई भैंस की लुप्तप्राय प्रजाति भी पाई जाती है।
क्यों चर्चा में है उदंती सीतानदी बाघ अभ्यारण?
- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित यह बाघ अभयारण्य हाल ही में इस बाघ अभयारण्य में रहने वाले आदिवासी समुदाय के द्वारा अपने वन संसाधन अधिकारों को मान्यता प्रदान करने को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के कारण चर्चा में रहा है।
- प्रदर्शन कर रही जनजाति को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के अनुरूप सामुदायिक संसाधन अधिकारों की मान्यता दी थी इसके बावजूद भी इन ग्रामीणों को नौकरशाही बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है इसलिए वे अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए विरोध कर रहे हैं।
- गौरतलब है कि अनुसूचित जाति तथा अन्य परंपरागत वन निवासी ( वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006) के द्वारा इन निवासियों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार दिए गए हैं, जिनको वहां की नौकरशाही के द्वारा इन लोगों को नहीं दिया जा रहा है।
उदंती सीतानदी बाघ अभ्यारण के बारे में कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें-
1. उदंती नदी इस बाघ अभयारण्य में पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर बहती है।
2. सीतानदी का उद्गम इस बाघ अभयारण्य के मध्य भाग से होता है।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box