Current affairs today in hindi
नई वाहन कबाड़ नीति- Current affairs in hindi
नई वाहन कबाड़ नीति की घोषणा सर्वप्रथम 1 फरवरी 2021 के आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा की गई थी, हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बहुप्रतीक्षित नई वाहन कबाड़ नीति ( व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी ) का लोकसभा में ऐलान किया।
- नई वाहन कबाड़ नीति के बारे में जरूरी तथ्यों को उजागर करते समय केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने बताया कि भारत में 34 लाख हल्के वाहन 15 साल या उससे अधिक पुराने हैं तथा 51 लाख हल्के वाहन 20 वर्ष या उससे अधिक पुराने हैं।
क्यों लाई गई है नई वाहन कबाड़ नीति- hindi-current-affairs
- नई वाहन कबाड़ नीति से लाई गई है ताकि पुराने वाहनों से होने वाले प्रदूषण से देश को निजात मिल सके, इन वाहनों में पुरानी तकनीक के इंजन लगे होते थे जो कि अधिक प्रदूषित करने के लिए उत्तरदायी हैं, सरकार ज्यादा से ज्यादा BS-6 इंजन वाले वाहनों को भारत में बढ़ावा देना चाह रही है, जो की उन्नत किस्म के इंजन है और प्रदूषण को कम करते हैं।
- स्वैच्छिक वाहन नीति में किसी वाहन का पंजीकरण खत्म होने पर उसे एक अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा,
- नहीं वहां नीति के अनुसार व्यक्तिगत वाहनों का 20 साल जबकि वाणिज्यिक वाहनों का 15 साल में फिटनेस टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
- फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले वाहन का जीवन समाप्त माना जाएगा, फिटनेस टेस्ट के लिए देशभर में अनेक फिटनेस सेंटर की स्थापना की जाएगी।
- पुरानी वाहनों को चलाने से वाहन मालिकों को रोकने के लिए वाहनों का नवीनीकरण शुल्क बढ़ाया जाएगा,
- जबकि पुरानी वाहनों को स्क्रैप करने वाले वाहन मालिकों को रोड टैक्स में 25% तक की छूट, वाहन का 4% से 6% तक स्क्रैप मूल्य तथा स्क्रैप सर्टिफिकेट दिखाने पर नया वाहन खरीदने पर 5% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी इस प्रकार पुराने वाहनों को स्क्रैप करने वाले वाहन मालिक को 10 से 15% तक की अतिरिक्त छूट मिल पाएगी।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box