अर्थशास्त्र की परिभाषा -
“ मानव की आर्थिक गतिविधियों का अध्ययन अर्थशास्त्र कहलाता है " यह अर्थशास्त्र की सबसे सरल परिभाषा है परन्तु जैसा की आप सभी पाठक जानते हैं www.fynclick.blogspot.com आप को सबसे सरल व पूर्ण व्याख्या प्रस्तुत करता है तो इसी कड़ी में हम आगे जानेंगे कि ये " आर्थिक गतिविधियों " से सामान्यतः क्या अर्थ निकाला जाता है।
अर्थशास्त्र में आर्थिक गतिविधियों से क्या तात्पर्य है?
अर्थशास्त्र में  मानव की वे सभी गतिविधियां जिनमें मुद्रा शामिल होती है आर्थिक गतिविधियां कहलाती है और मुद्रा शामिल करने का मुख्य कारण लाभ कमाना होता है।
आर्थिक गतिविधियों के उदाहरण -
नौकरी देना, नौकरी पाना, किसी चीज का क्रय-विक्रय, किसी भी प्रकार का व्यवसाय आदि सभी आर्थिक गतिविधियों हैं।
P.A Samuelson and W.D Nordhuas के अनुसार अर्थशास्त्र की क्या परिभाषा है?
P.A Samuelson and W.D Nordhuas के अनुसार अर्थशास्त्र की परिभाषा “ अर्थशास्त्र समाज द्वारा दुर्लभ संसाधनों के उपयोग से मूल्यवान उत्पादों के उत्पादन और उनके वितरण का अध्ययन करता है” 
J.E Stiglitz and C.E Walsh के अनुसार अर्थशास्त्र की क्या परिभाषा है?
J.E Stiglitz and C.E Walsh के अनुसार अर्थशास्त्र की परिभाषा “ व्यक्ति, फर्म, सरकारों एवं अन्य संगठनों द्वारा किए गए चयनों के द्वारा समाज में संसाधनों का उपयोग कैसे तय होता है, अर्थशास्त्र इसका अध्ययन करता है।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box