इतिहास सभी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं का अभिन्न अंग रहा है, इसी क्रम में इतिहास से अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं, इस प्रकार इतिहास के अनेक टॉपिको में से मुगल साम्राज्य भी एक महत्वपूर्ण इतिहास का टॉपिक है जिससे अनेक केंद्र तथा राज्य सरकारों के प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र तैयार किया जाता है, मुगल साम्राज्य के शासकों में हम बाबर के बारे में पहले ही बात कर चुके हैं, इस ब्लॉग पोस्ट में आज हम जानेंगे हुमायूं के बारे में!
प्रश्न- हुमायूं कौन था?
उत्तर - हुमायूं, बाबर का सबसे बड़ा पुत्र व उसका उत्तराधिकारी था।
प्रश्न- हुमायूं कब गद्दी पर बैठा था?
उत्तर- हुमायूं का पूरा नाम नसरुद्दीन हुमायूं था, हुमायूं 29 दिसंबर 1530 को आगरा में 23 वर्ष की अवस्था में से सिंहासन पर बैठता है ।
प्रश्न- हुमायूं का शासन काल क्या है?
उत्तर- हुमायूं का कार्यकाल 1530 से 1556 था ।
प्रश्न- गद्दी पर बैठने से पहले हुमायूं कहां का सूबेदार था?
उत्तर- गद्दी पर बैठने से पहले हुमायूं बदख्शां का सूबेदार था ।
प्रश्न- बाबर के निर्देश के अनुसार हुमायूं ने अपने राज्य का बंटवारा अपने भाइयों में कर दिया था, किस भाई को कौन सी जागीर मिली थी?
उत्तर- बाबर के निर्देश के अनुसार हुमायूं ने अपने राज्य को अपने भाइयों में बांट दिया जिनमें उनको निम्न जागीरें प्राप्त हुई
कामरान- काबुल और कान्धार
मिर्ज़ा असकरी को - संभल
मिर्ज़ा हिंदाल को - अलवर एवं मेवाड़
तथा चचेरे भाई - सुलेमान मिर्जा को - बदख्शां प्रदेश मिला,
प्रश्न- दीनपनाह नामक नगर की स्थापना कब व किसने की थी ?
उत्तर- दीनपनाह नामक नगर की स्थापना हुमायूं ने 1533 में की थी ।
प्रश्न- चौसा का युद्ध कब व किसके मध्य हुआ था ?
उत्तर- चौसा का युद्ध 26 जून 1539 में शेर खां व हुमायूं के बीच हुआ था ,
इसी युद्ध के बाद शेर खां ने शेरशाह की पदवी ग्रहण कर ली थी ।
प्रश्न- बिलग्राम या कन्नौज का युद्ध कब और किसके मध्य हुआ था?
उत्तर- बिलग्राम याद कन्नौज का युद्ध 17 मई 1540 को शेर खां एवं हुमायूं के बीच हुआ, इस युद्ध में भी हुमायूं की हार होती है इसके साथ ही शेर खां ने आसानी से आगरा और दिल्ली पर कब्जा कर लिया।
प्रश्न- किस युद्ध के बाद हुमायूं ने निर्वासित जीवन व्यतीत किया था?
उत्तर- बिलग्राम या कन्नौज के युद्ध के बाद हुमायूं ने घुमक्कड़ ओ जैसा निर्वासित जीवन व्यवस्थित किया था, वह सिंध चला गया था जहां उसने 15 साल व्यतीत किए।
प्रश्न- हुमायूं ने किससे शादी की थी?
उत्तर- हुमायूं ने हिंदाल के आध्यात्मिक गुरु शिया अमीर बाबा दोस्त उर्फ मीर अली अकबर जामी की पुत्री हमीदा बानो बेगम से 1541 को निकाह कर लिया था, हमीदा अकबर की माता थी।
प्रश्न- हुमायूं ने किस शासक को हराकर पुन: दिल्ली की गद्दी पर कब्जा किया?
उत्तर- हुमायूं ने 1555 में पंजाब के सूरी शासक सिकंदर को सरहिंद के युद्ध में पराजित कर दिल्ली की गद्दी को पुनः प्राप्त किया था।
नोट- हुमायूं द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का क्रम निम्नलिखित है-
देवरा का युद्ध - 1531
चौसा का युद्ध - 1539
बिलग्राम या कन्नौज का युद्ध - 1540
सरहिंद का युद्ध- 1555
प्रश्न- हुमायूं की मृत्यु कब और कहां हुई थी?
उत्तर- हुमायूं की मृत्यु 1 जनवरी 1556 सभी को दिनपनाह भवन में स्थित पुस्तकालय जिसका नाम शेर मंडल था की सीढ़ियों से गिरकर हुई थी।
प्रश्न- " हुमायूं गिरते पड़ते इस जीवन से मुक्त हो गया ठीक उसी तरह जिस तरह तमाम जिंदगी बहुत गिरते पड़ते चलता रहा था " हुमायूं के बारे में यह किस प्रसिद्ध इतिहासकार का कथन है?
उत्तर - इतिहासकार लेनपूल का
प्रश्न- हुमायूंनामा की रचना किसने की थी?
उत्तर- हुमायूंनामा की रचना गुलबदन बेगम ने की थी।
प्रश्न- गुलबदन बेगम कौन थी?
उत्तर- गुलबदन बेगम, बाबर की पुत्री तथा हुमायूं की बहन थी।
प्रश्न- हुमायूं का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर- हुमायूं का मकबरा दिल्ली के पूर्वी निजामुद्दीन में स्थित है।
प्रश्न- हुमायूं के मकबरे का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर- हुमायूं के मकबरे का निर्माण हमीदा बानो बेगम ( हाजी बेगम ) ने 1565 में करवाया था।
प्रश्न- वह कौन सा मुगल शासक था जो हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
उत्तर- मुगल शासक हुमायूं ज्योतिष पर विश्वास करता था, जिसके कारण वह सप्ताह के सातों दिन सात अलग-अलग रंग के कपड़ों को पहनता था।
प्रश्न- हुमायूं कौन था?
उत्तर - हुमायूं, बाबर का सबसे बड़ा पुत्र व उसका उत्तराधिकारी था।
प्रश्न- हुमायूं कब गद्दी पर बैठा था?
उत्तर- हुमायूं का पूरा नाम नसरुद्दीन हुमायूं था, हुमायूं 29 दिसंबर 1530 को आगरा में 23 वर्ष की अवस्था में से सिंहासन पर बैठता है ।
प्रश्न- हुमायूं का शासन काल क्या है?
उत्तर- हुमायूं का कार्यकाल 1530 से 1556 था ।
प्रश्न- गद्दी पर बैठने से पहले हुमायूं कहां का सूबेदार था?
उत्तर- गद्दी पर बैठने से पहले हुमायूं बदख्शां का सूबेदार था ।
प्रश्न- बाबर के निर्देश के अनुसार हुमायूं ने अपने राज्य का बंटवारा अपने भाइयों में कर दिया था, किस भाई को कौन सी जागीर मिली थी?
उत्तर- बाबर के निर्देश के अनुसार हुमायूं ने अपने राज्य को अपने भाइयों में बांट दिया जिनमें उनको निम्न जागीरें प्राप्त हुई
कामरान- काबुल और कान्धार
मिर्ज़ा असकरी को - संभल
मिर्ज़ा हिंदाल को - अलवर एवं मेवाड़
तथा चचेरे भाई - सुलेमान मिर्जा को - बदख्शां प्रदेश मिला,
प्रश्न- दीनपनाह नामक नगर की स्थापना कब व किसने की थी ?
उत्तर- दीनपनाह नामक नगर की स्थापना हुमायूं ने 1533 में की थी ।
प्रश्न- चौसा का युद्ध कब व किसके मध्य हुआ था ?
उत्तर- चौसा का युद्ध 26 जून 1539 में शेर खां व हुमायूं के बीच हुआ था ,
इसी युद्ध के बाद शेर खां ने शेरशाह की पदवी ग्रहण कर ली थी ।
प्रश्न- बिलग्राम या कन्नौज का युद्ध कब और किसके मध्य हुआ था?
उत्तर- बिलग्राम याद कन्नौज का युद्ध 17 मई 1540 को शेर खां एवं हुमायूं के बीच हुआ, इस युद्ध में भी हुमायूं की हार होती है इसके साथ ही शेर खां ने आसानी से आगरा और दिल्ली पर कब्जा कर लिया।
प्रश्न- किस युद्ध के बाद हुमायूं ने निर्वासित जीवन व्यतीत किया था?
उत्तर- बिलग्राम या कन्नौज के युद्ध के बाद हुमायूं ने घुमक्कड़ ओ जैसा निर्वासित जीवन व्यवस्थित किया था, वह सिंध चला गया था जहां उसने 15 साल व्यतीत किए।
प्रश्न- हुमायूं ने किससे शादी की थी?
उत्तर- हुमायूं ने हिंदाल के आध्यात्मिक गुरु शिया अमीर बाबा दोस्त उर्फ मीर अली अकबर जामी की पुत्री हमीदा बानो बेगम से 1541 को निकाह कर लिया था, हमीदा अकबर की माता थी।
प्रश्न- हुमायूं ने किस शासक को हराकर पुन: दिल्ली की गद्दी पर कब्जा किया?
उत्तर- हुमायूं ने 1555 में पंजाब के सूरी शासक सिकंदर को सरहिंद के युद्ध में पराजित कर दिल्ली की गद्दी को पुनः प्राप्त किया था।
नोट- हुमायूं द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का क्रम निम्नलिखित है-
देवरा का युद्ध - 1531
चौसा का युद्ध - 1539
बिलग्राम या कन्नौज का युद्ध - 1540
सरहिंद का युद्ध- 1555
प्रश्न- हुमायूं की मृत्यु कब और कहां हुई थी?
उत्तर- हुमायूं की मृत्यु 1 जनवरी 1556 सभी को दिनपनाह भवन में स्थित पुस्तकालय जिसका नाम शेर मंडल था की सीढ़ियों से गिरकर हुई थी।
प्रश्न- " हुमायूं गिरते पड़ते इस जीवन से मुक्त हो गया ठीक उसी तरह जिस तरह तमाम जिंदगी बहुत गिरते पड़ते चलता रहा था " हुमायूं के बारे में यह किस प्रसिद्ध इतिहासकार का कथन है?
उत्तर - इतिहासकार लेनपूल का
प्रश्न- हुमायूंनामा की रचना किसने की थी?
उत्तर- हुमायूंनामा की रचना गुलबदन बेगम ने की थी।
प्रश्न- गुलबदन बेगम कौन थी?
उत्तर- गुलबदन बेगम, बाबर की पुत्री तथा हुमायूं की बहन थी।
प्रश्न- हुमायूं का मकबरा कहां स्थित है?
उत्तर- हुमायूं का मकबरा दिल्ली के पूर्वी निजामुद्दीन में स्थित है।
प्रश्न- हुमायूं के मकबरे का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर- हुमायूं के मकबरे का निर्माण हमीदा बानो बेगम ( हाजी बेगम ) ने 1565 में करवाया था।
प्रश्न- वह कौन सा मुगल शासक था जो हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
उत्तर- मुगल शासक हुमायूं ज्योतिष पर विश्वास करता था, जिसके कारण वह सप्ताह के सातों दिन सात अलग-अलग रंग के कपड़ों को पहनता था।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box