Skip to main content

today Current affairs in hindi in 2020 in daily, weekly,monthly

Current Affairs in hindi ( 24 September,2020)

Today's current affairs in Hindi ( 24 September 2020)

प्रश्न (1)- निम्न में से किस राज्य में भारत के दूसरे रॉकेट लॉन्च पोर्ट की स्थापना की जा रही है-
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) तेलंगाना
Ans.B,हाल ही में अंतरिक्ष राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा को बताया की तमिलनाडु सरकार ने देश के दूसरे रॉकेट लॉन्च पोर्ट की स्थापना के लिए थूथुकुडी में कुलसेकर पट्टिनम में भूमि की पहचान की है, वर्तमान में भारत आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा से अपने रॉकेट लॉन्च करता है।

प्रश्न (2)-हाल ही में किस राज्य में स्थित कृषि भवन को ए जेड अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है-
A) उड़ीसा
B) पश्चिम बंगाल
C) उत्तर प्रदेश
D) छत्तीसगढ़
Ans.A,हाल ही में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के किसानों और कारीगरों को उड़ीसा के अद्वितीय वास्तुकला वाले कृषि भवन के लिए प्रतिष्ठित ए जेड अवार्ड 2020 को समर्पित किया है, यह कृषि भवन भुवनेश्वर में स्थित है जिसे सामाजिक पुरस्कार की श्रेणी में ए जेड अवार्ड 2020 पीपुल्स च्वाइस विनर के रूप में चुना गया है।

प्रश्न (3)-हाल ही में अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म केकेआर ने किस भारतीय कंपनी में निवेश किया है-
A) रिलायंस रिटेल में
B) एवेन्यू सुपरमार्ट में
C) टाटा क्लिक में
D) तनिष्क में
Ans-A,हाल ही में अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म केकेआर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल शाखा में 1.28% हिस्सेदारी के लिए 5550 करोड़ निवेश किया है इसके साथ ही रिलायंस के ग्रॉसरी स्टोर और फैशन चेंन की प्री मनी इक्विटी वैल्यू 4.21 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

प्रश्न (4)-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के उन लोगों के लिए जो अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जाते हैं के लिए मुफ्त बस सेवा का योजना शुरू की है-
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) महाराष्ट्र
D) गुजरात
उत्तर-B,हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम की एक योजना को मंजूरी दी जिसमें हरिद्वार में गंगा में अपने प्रिय जनों की अस्थि विसर्जन करने के लिए जाने वाले परिवार के दो सदस्यों को मुफ्त बस यात्रा की अनुमति दी गई इस योजना को चलाने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम नोडल एजेंसी होगी तथा इस योजना का नाम मोक्ष कलश योजना होगा इस योजना का खर्च देवस्थान विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।

Current Affairs in hindi ( 23 September,2020)

Today's current affairs in Hindi ( 23 September 2020)

प्रश्न (1)-निम्न में से किस देश ने अपनी सेना को अरब प्रायद्वीप में तैनात किया है-
A) अमेरिका ने
B) फ्रांस ने
C) जर्मनी ने
D) कनाडा में
Ans.A,हाल ही में अमेरिका स्पेस फोर्स की पहली टुकड़ी को अरब प्रायद्वीप में तैनात किया है, स्पेस फोर्स को कतर के अल-उदीद एयरवेस में तैनात किया गया है जहां पर अमेरिकी स्पेस फोर्स के 20 एयर मैन तैनात हैं।

प्रश्न (2)-अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस( International Day For Sign Language) निम्न में से किस तिथि को मनाया जाता है-
A) 21 September
B) 22 September
C) 23 September
D) 24 September
Ans.C, अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 23 सितंबर को मनाया जाता है, अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस की इस बार की थीम- Sign Language are for everyone यानी " सांकेतिक भाषा सभी के लिए है " थी,
*19 सितंबर 2017 को संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने सांकेतिक भाषाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (IDSL- International Day For Sign Language) के रूप में घोषित किया था,

प्रश्न (3)-निम्न में से कौन सा राज्य जमीनी स्तर में BRAP(Business Reform Action Plan) लागू करेगा-
A) बिहार
B) पश्चिम बंगाल
C) राजस्थान
D) उड़ीसा
Ans. D,उड़ीसा राज्य इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए जमीनी स्तर पर बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान को क्रियान्वित करेगा,

प्रश्न (4)-हाल ही में आईटीबीपी ने किस राज्य के साथ राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है-
A) बिहार के साथ
B) हिमाचल प्रदेश के साथ
C) उत्तराखंड के साथ
D) केरल के साथ
Ans.C,हाल ही में आइटीबीपी ने उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विकास बोर्ड के साथ समझौता किया है, इस समझौते में टिहरी झील में साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा तथा टिहरी झील स्थित राजीव गांधी एडवेंचर स्पोर्ट्स अकैडमी में लैब बेस एडवेंचर सेंटर, वाटर बेस एडवेंचर, एयरो बेस एडवेंचर सेंटर शामिल होंगे।

प्रश्न (5)- इनमें से किस व्यक्ति ने विंग्ड फुट गोल्फ क्लब में US ओपन का 120 वां खिताब जीता-
A) एडम टायसन ने
B) ब्रायसन डेचम्बो नें,
C) लुई फिलिप नें
D) टैंगो मोम्बाइसा नें
Ans.B, हाल ही में ब्रायसन डेचम्बो नें, विंग्ड फुट गोल्फ क्लब में यूएस ओपन चैंपियनशिप का 120 वां खिताब जीता जो कि एक अमेरिकी गोल्फर है।

प्रश्न (6)-निम्न में से किसने ABHYAS का सफल परीक्षण किया-
A) DRDO 
B) HAL
C) ISRO
D) ICMR
Ans. A, हाल ही में डीआरडीओ ने ABHYAS का उड़ीसा के ITR बालासोर से हाईस्पीड एक्सपेंडेबल एरिया टारगेट (HEAT)का सफल उड़ान परीक्षण किया इस वाहन का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए लक्ष्य के रूप में किया जाता है इस वायु वाहन को ट्वीन अंडरस्लंग बूस्टर का उपयोग करके लांच किया गया है।

प्रश्न (7)-अब्बास मेलिनमणि का हाल ही में निधन हो गया वे एक प्रसिद्ध-
A) गायक थे,
B) डॉक्टर थे,
C) लेखक थे,
D) राजनेता थे,
Ans.C

प्रश्न (8)-भारत निम्न में से किस देश के साथ हिंद महासागर क्षेत्र में दो दिवसीय नौसैनिक युद्धाभ्यास करेगा-
A) न्यूजीलैंड
B) थाईलैंड
C) ऑस्ट्रेलिया
D) पोलैंड
Ans.C, भारत-ऑस्ट्रेलिया के साथ 23 सितंबर से हिंद महासागर क्षेत्र की दो दिवसीय नौसैनिक युद्धाभ्यास करेगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट श्रेणी के  हवाई युद्ध विंध्वसक  जहाज हिस्सा लेंगे,

प्रश्न (9)-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने "आनंद वन" का उद्घाटन किया है-
A) बिहार
B) सिक्किम
C) मेघालय
D) उत्तराखंड
उत्तर-D,हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन और वन्य जीव मंत्री हरक सिंह रावत के साथ देहरादून के बाहरी इलाके में झझरा फॉरेस्ट रेंज में वन विभाग द्वारा विकसित सिटी फॉरेस्ट- आनंद वन का उद्घाटन किया है, आनंदवन को प्रकृति शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है इस वन में उत्तराखंड के वनस्पतियों और जीवो के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है, इस वन को नवरात्रि के पहले दिन जनता के लिए खोला जाएगा।



Current Affairs in hindi ( 22 September,2020)

Today's current affairs in Hindi ( 22 September 2020)-

प्रश्न (1)-यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के किस स्थान पर टैक्सटाइल पार्क खोलने की घोषणा की है-

A) आगरा में,

B) नोएडा में,

C) बरेली में,

D) मुजफ्फरनगर में,

Ans:C, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में टैक्सटाइल पार्क खोलने की घोषणा की,

प्रश्न (2)-हाल ही में शिकारा रेस का आयोजन कहां किया गया-

A) हिमाचल प्रदेश में,

B) पंजाब में,

C) उत्तराखंड में,

D) श्रीनगर में,

Ans. D, शिकारा रेस का आयोजन श्रीनगर में किया गया, शिकारा एक प्रकार की लकड़ी की नाव होती है जो डल झील और जम्मू और कश्मीर तथा श्रीनगर के जल निकायों में पाई जाती है,यह वार्षिक शिकारा रेस थी जिसका आयोजन भारतीय सेना की बीसवीं राष्ट्रीय राइफल (RR) के द्वारा किया गया था, वार्षिक शिकार आर एस के आयोजन के पीछे का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां के पर्यटन को बढ़ावा देना है।

प्रश्न (3)-किस भारतीय आईटी कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया की DWS आईटी कंपनी का अधिग्रहण किया है-

A) इंफोसिस ने

B) विप्रो ने

C) एचसीएल टेक्नोलॉजी ने

D) माइंड ट्री ने,

Ans.C, नोएडा स्थित भारत टेक्नोलॉजी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने ऑस्ट्रेलिया की DWS कंपनी का अधिग्रहण किया है,DWS एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी है जो आईटी, व्यवसाय और प्रबंध परामर्श उपलब्ध कराती है।

प्रश्न (4)-भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF) के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया है-

A) विक्रम सिंह को,

B) भरत सिंह को,

C) सीमांचला दाश को,

D) विवेक चंद्र को,

Ans.C,हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के निदेशक के सलाहकार के रूप में सीमांचला दाश की नियुक्ति की गई है, सीमांचला दाश 3 की अवधि तक इस पद पर नियुक्त रहेंगे,

प्रश्न (5)-हाल ही में एसबीआई कार्ड में निम्न में से किसके साथ समझौता किया है-

A) रुपए के साथ

B) फोन के साथ

C) गूगल के साथ

D) एयरटेल मनी के साथ

Ans.C, हाल ही में गूगल पे ने एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी की है, इस साझेदारी का उपयोग करके एसबीआई कार्ड को गूगल पर में भुगतान प्राप्त करने में आसानी होगी, उपयोगकर्ता एसबीआई कार्ड को गूगल पे मैं तीन प्रकार से प्रयोग कर सकेगा,टाइप एंड पे के साथ नियर फील्ड कम्युनिकेशन सक्षम PoS टर्मिनलों के माध्यम से, व्यापारी का क्यूआर कोड स्कैन करके, बिना भौतिक क्रेडिट के उपयोग के ऑनलाइन भुगतान करके।

प्रश्न (6)-"वाइस ऑफ डिसेंट" किसकी पुस्तक है-

A) अरुंधति रॉय की

B) रोमिला थापर की

C) मलाला यूसुफजई की

D) एमी एन्ड्रु की 

Ans.B,हाल ही में प्रसिद्ध इतिहासकार रोमिला थापर ने एक ऐतिहासिक निबंध का विमोचन किया जिसमें देश के हालिया विवादों पर विशेष वर्णन है, इस पुस्तक का नाम वॉइस ऑफ डिसेंट है, जिसे पेंगुइन रेंडम हाउस और सीगल बुक्स ने संयुक्त रूप से प्रकाशित किया है।

प्रश्न (7)- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अम्मा मोबाइल राशन शॉप नामक सार्वजनिक वितरण आउटलेट लॉन्च किए हैं-

A) बिहार के

B) केरल के

C) तमिलनाडु के

D) तेलंगाना के

Ans.C, हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानिस्वामी ने राज्य में 3401 मोबाइल सार्वजनिक वितरण आउटलेट लॉन्च किए, मोबाइल आउटलेट का नाम अम्मा मोबाइल राशन शॉप रखा गया है, जिनका मुख्य कार्य पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की सेवा करना है।

प्रश्न (8)-किस विश्वविद्यालय ने लेंसकार्ट के साथ मिलकर बिओप्टोम प्रोग्राम शुरू किया है-

A) शारदा यूनिवर्सिटी नें

B) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नें

C) दिल्ली यूनिवर्सिटी नें

D) चितकारा विश्वविद्यालय नें

Ans. D, हाल ही में चितकारा यूनिवर्सिटी नें लेंसकार्ट के साथ समझौता किया है, इस समझौते के तहत चितकारा यूनिवर्सिटी 4 साल का बीओप्टोम प्रोग्राम शुरू करेगा, इस प्रोग्राम का मुख्य कार्य दृष्टि देखभाल के लिए भविष्य में विशेष कार्यबल विकसित करना होगा,

लेंस कार्ट के संस्थापक - पीयुष बंसल हैं,

प्रश्न (9)-हाल ही में किसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का निदेशक( व्यवसाय विकास ) किसे नियुक्त किया गया है-

A) रामेश्वर यादव को

B) बृजगोपाल शर्मा को

C) प्रमित कुमार गर्ग को

D) शंकर भंडारी को

Ans.C, हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने नए निदेशक( व्यवसाय विकास), प्रमीत कुमार गर्ग को नियुक्त किया है,गर्ग इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स के 1992 बैच के अधिकारी हैं तथा 2002 से DMRC के साथ जुड़े हुए हैं, प्रमित कुमार गर्ग ने रुड़की विश्वविद्यालय (अब आईआईटी रुड़की) से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक तथा आईआईटी दिल्ली से परास्नातक की शिक्षा ग्रहण की है।

प्रश्न (10)-हाल ही में भारत की संसद नें महामारी रोग विधेयक 2020 को मंजूरी दी यह विधेयक निम्न में से किस अधिनियम में  संशोधन करेगा-

A) महामारी रोग अधिनियम, 1897

B) महामारी रोग अधिनियम, 1868

C) महामारी रोग अधिनियम, 1859

D) महामारी रोग अधिनियम, 1870

Ans.A,हाल ही में भारत की संसद ने महामारी रोग (संशोधन) विधेयक 2020 पारित किया जो महामारी रोग अधिनियम 1897 में संशोधन करेगा, महामारी रोग (संशोधन) विधेयक में- कानून, स्वास्थ्य देखभाल, सेवा कर्मियों के जीवन को खतरा चोट या नुकसान पहुंचाना गैर जमानती अपराध होगा, जिसमें 3 महीने से 5 साल तक की कैद तथा 50000 से 200000 तक के जुर्माने का प्रावधान है।

प्रश्न (11)-किस अमेरिकी अभिनेत्री ने एमीज2020  में इतिहास रच दिया-

A) जैकिंडा एडर्न ने

B) जेंडया ने

C) एमी जैकसन

D) सोफी टर्नर ने,

Ans.B, 24 वर्षीय जेंडिया ने एमीज 2020 में इतिहास रच दिया, वे इतनी कम उम्र में इस पुरस्कार को पाने वाली अभिनेत्री और गायिका है, जेंडया ने यह पुरस्कार ड्रामा सीरीज में उत्कृष्ट लीड एक्ट्रेस के लिए जीता,

प्रश्न (12)-हाल ही में भारत में किस देश के साथ नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिक प्रणाली में सहयोग करने के लिए समझौता किया है-

A) रूस

B) इजराइल

C) जापान

D) जर्मनी

Ans. B, हाल ही में भारत के अहमदाबाद स्थित दो गैर-लाभकारी संगठन वर्ल्ड वर्ल्ड सेंटर फॉर नो हाउ और एंटरप्रेन्योर (iCreat) ने इजराइल के स्टार्टअप नेशन सेंट्रल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, इस समझौते का उद्देश्य भारत और इजरायल के बीच नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी प्रणालियों के बीच सहयोग के लिए एक मंच बनाना है।

प्रश्न (13)- एसबीआई लाइफ नें अपने इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचने के लिए निम्न में से किस बैंक के साथ  समझौता किया है-

A) बैंक ऑफ बड़ौदा

B) कैनरा बैंक

C) कोटक महिंद्रा बैंक बैंक

D) यस बैंक

Ans.D, हाल ही में एसबीआई लाइफ में यस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं,इस समझौते के अनुसार एसबीआई लाइफ यस बैंक के साथ मिलकर अपने इंश्योरेंस प्रोडक्ट की बिक्री करेगा।




Comments

Popular posts from this blog

आग्नेय चट्टान किसे कहते हैं?

इस आर्टिकल में आग्नेय चट्टान तथा आग्नेय चट्टान से संबंधित प्रश्नों के बारे में जानेंगे- आग्नेय चट्टान से संबंधित प्रश्न उत्तर- प्रश्न- आग्नेय चट्टान ( Igneous Rock ) किसे कहते हैं? उत्तर- वे चट्टानें जो मैग्मा या लावा के जमने से बनती हैं, आग्नेय चट्टान कहलाती है। प्रश्न- आग्नेय चट्टान को इंग्लिश में क्या कहते हैं? उत्तर- आग्नेय चट्टान को इंग्लिश में Igneous Rock ( इगनीयस राक ) कहते हैं। प्रश्न- आग्नेय चट्टान के उदाहरण कौन-कौन से हैं? उत्तर- आग्नेय चट्टान के उदाहरण निम्नलिखित हैं-  ग्रेनाइट, बेसाल्ट, पेग्माटाइट, डायोराइट, ग्रेबो प्रश्न- क्या आग्नेय चट्टान में जीवाश्म पाया जाता है? उत्तर- नहीं, आग्नेय चट्टान में जीवाश्म नहीं पाया जाता है । प्रश्न- आग्नेय चट्टान की संरचना कैसे होती है? उत्तर- आग्नेय चट्टान की संरचना -  आग्नेय चट्टान स्थूल, परत रहित,कठोर संघनन एंव जीवाश्म रहित चट्टान होती है। प्रश्न- आग्नेय चट्टान में कौन कौन से खनिज पाए जाते हैं? उत्तर- आग्नेय चट्टान आर्थिक रूप से बहुत ही संपन्न चटान है , इसमें चुंबकीय लोहा, निकल,तांबा, सीसा, जस्ता, क्रोमाइट, मैग्नीज, सोना...

भारत के प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र

प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र- भारत में पेट्रोलियम जो कि आधुनिक भारत की मूलभूत आवश्यकता है पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, जिसका भारी मात्रा में विदेशों से आयात किया जाता है इसके बावजूद भारत में कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पर पेट्रोलियम खनिज पाया जाता है इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे उन्हीं विशेष पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्रों की- असम - असम भारत का एक प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक राज्य है जिसमें पेट्रोलियम खनिज के उत्पादन के लिए दो क्षेत्र महत्वपूर्ण है, उनमें से पहला है डिग्बोई तथा दूसरा है सूरमा घाटी प्रश्न- सूरमा घाटी नामक पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र किस राज्य के अंतर्गत आता है? उत्तर- सूरमा घाटी नामक पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र असाम राज्य के अंतर्गत आता है। गुजरात - गुजरात भी पेट्रोलियम उत्पादक राज्य है यहां पर खंभात तथा अंकलेश्वर नामक दो पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र स्थित हैं। महाराष्ट्र - महाराष्ट्र भी भारत का एक प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र है यहां पर बॉम्बे हाई नामक जगह से पेट्रोलियम का उत्पादन किया जाता है। भारत में पेट्रोलियम उत्पादन से संबंधित कुछ विशेष बिंदु- * गुजरात के...

क्षोभमंडल ( छोभमंडल ) क्या है व इसकी प्रमुख विशेषता क्या है?

  क्षोभमंडल ( छोभमंडल )- छोभ मंडल ( क्षोभमंडल ) के बारे में प्रमुख तथ्य निम्नलिखित हैं-  1) छोभमंडल ( क्षोभमंडल ) को इंग्लिश में Tropo-Sphere ( ट्रोपोस्फीयर ) कहते हैं । 2) छोभ मंडल ( क्षोभमंडल ) हमारे वायुमंडल की सबसे निचली परत होती है। 3) छोभ मंडल ( क्षोभमंडल ) की ऊंचाई ध्रुवों पर 8 किलोमीटर तथा विषुवत रेखा पर लगभग 18 किलोमीटर होती है। 4) छोभ मंडल ( क्षोभमंडल ) में 165 मीटर की ऊंचाई बढ़ने पर तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी आती है तथा 1 Km ऊंचाई बढ़ने पर 6.4°C  की कमी होती है । 5) सभी मुख्य वायुमंडलीय घटनाएं जैसे बादल बनना, आंधी आना एवं वर्षा होना इसी मंडल में होती है। 6) छोभ मंडल ( क्षोभमंडल ) को ही संवहन मंडल भी कहते हैं, क्योंकि संवहन धाराएं केवल इसी मंडल की सीमाओं तक सीमित होती है । 7) छोभ मंडल ( क्षोभमंडल ) को अधो मंडल भी कहते हैं । छोभ मंडल ( क्षोभमंडल ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न- प्रश्न- छोभ मंडल ( क्षोभमंडल ) की ऊंचाई कितनी है? प्रश्न- वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी होती है? प्रश्न- छोभ मंडल ( क्षोभमंडल ) को इंग्लिश में क्या कहते हैं? प्रश्न- छोभ म...

भारत की प्रमुख ब्रिटिश कालीन आयोग व समितियां

ब्रिटिशकालीन आयोग व समितियां- ब्रिटिश काल में बने प्रमुख आयोग समितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की गई है, इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे ब्रिटिश काल में बने 30 प्रमुख आयोग व समितियों के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं- 1. इनाम आयोग- इनाम आयोग की स्थापना 1852 में की गई थी, इसके अध्यक्ष इनाम थे, उस समय भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी थे। इनाम आयोग का उद्देश्य भूमि संबंधी विवेचना था। 2. दुर्भिक्ष आयोग(I)-दुर्भिक्ष आयोग की स्थापना 1880 में की गई थी दुर्भिक्ष आयोग के अध्यक्ष रिचर्ड स्ट्रेची थे, इस समय भारत के वॉयसराय लॉर्ड लिटन थे, दुर्भिक्ष आयोग का उद्देश्य अकाल निवारण पर विचार करना था, 3.हण्टर आयोग- हंटर आयोग की स्थापना 1882 में की गई थी, इसके अध्यक्ष विलियम हंटर थे, हंटर आयोग की स्थापना के समय भारत के वॉयसराय लॉर्ड रिपन थे, इस आयोग का उद्देश्य शिक्षा का विकास था। 4. एचिंसन आयोग-एचिसंन आयोग का गठन 1886 मैं किया गया था, इसके अध्यक्ष चार्ल्स एचिसंन थे,जिसमें एचिसंन आयोग बना उस समय भारत के वॉयसराय लॉर्ड डफरिन थे,एचिंसन आयोग का उद्देश्य नागरिक सेवा में भारतीयों की...

भारत के महत्वपूर्ण अभिलेख

भारत के महत्वपूर्ण अभिलेख   ( Bharat Ke Mahtwapurn Abhilekh ) प्रश्न (1)   देवपाडा अभिलेख ( Devpada Abhilekh )   किस शासक का है? उत्तर:-  देवपाड़ा अभिलेख   बंगाल शासक विजय सेन  का है। प्रश्न (2)  देवपाड़ा अभिलेख  या  देव पारा अभिलेख  कहां स्थित है? उत्तर-  देव पाड़ा अभिलेख   बंगाल  में स्थित है यह  बंगाल के सेन राजा विजय सेन  से संबंधित है। प्रश्न (3)   अभिलेखों का अध्ययन   क्या कहलाता है? उत्तर:-  अभिलेखों का अध्ययन   इपीग्राफी   कहलाता है । प्रश्न (4)  हाथीगुंफा अभिलेख का संबंध किस राजा से है ? उत्तर:-  हाथीगुंफा अभिलेख का संबंध कलिंग राजा खारवेल से हैं यह पहला तिथि रहित अभिलेख है । प्रश्न(5)  जूनागढ़ ( गिरनार ) अभिलेख किस शासक का है? उत्तर:-  जूनागढ़ ( गिरनार ) अभिलेख रुद्रदामन का है । प्रश्न (6)  नासिक अभिलेख किस शासक का है? उत्तर:-  नासिक अभिलेख गौतमी बलश्री का है । प्रश्न(7)  प्रयाग स्तंभ लेख से किस शा...

दीर्घ संधि किसे कहते हैं व दीर्घ संधि के 50 उदाहरण

  दीर्घ संधि- दीर्घ संधि स्वर संधि का एक भाग है, दीर्घ संधि में यदि 'अ' , ' इ' , 'उ'  के पश्चात 'अ', 'आ', 'इ','ई','उ','ऊ, स्वर आए तो दोनों को मिलाकर दीर्घ 'आ', 'ई', 'ऊ' हो जाता है। दीर्घ संधि का सूत्र - अक: सवर्णे दीर्घ:  दीर्घ संधि के उदाहरण- दीर्घ संधि में ( अ+अ= आ ) के उदाहरण- धर्म +  अर्थ = धर्मार्थ स्व  +   अर्थी = स्वार्थी देव  +  अर्चन = देवार्चन वीर + अंगना = वीरांगना मत + अनुसार = मतानुसार दीर्घ संधि में ( अ+आ= आ) के उदाहरण- देव + आलय = देवालय नव + आगत = नवागत सत्य + आग्रह = सत्याग्रह देव + आगमन = देवागमन सल्तनत काल के महत्वपूर्ण MCQ's भाग- 1 सल्तनत काल के महत्वपूर्ण MCQ's भाग-2 दीर्घ संधि में ( आ+अ= आ ) के उदाहरण - परीक्षा+ अर्थी = परीक्षार्थी सीमा+ अंत = सीमांत दिशा+ अंतर = दिशांतर रेखा + अंश = रेखांश दीर्घ संधि में ( आ+आ=आ) के उदाहरण- महा + आत्मा = महात्मा विद्या + आलय = विद्यालय वार्ता + आलाप = वार्तालाप महा + आनंद = महानंद दीर्घ संधि में ( इ + इ= ई )  के उदाहरण- अति+ इ...

सामान्य ज्ञान : प्रमुख विदेशी लेखक एवं उनकी पुस्तकें

प्रमुख विदेशी लेखक एवं उनकी पुस्तकें, प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाला एक महत्वपूर्ण टॉपिक है, इस पोस्ट में आज हम विदेशी लेखकों के द्वारा लिखी गई 50 से अधिक पुस्तकों के बारे में जानेंगे, ये विदेशी लेखक विश्व विख्यात हस्तियां है, इसीलिए इनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होती हैं, प्रमुख विदेशी लेखकों के द्वारा लिखी गई पुस्तकें निम्नलिखित हैं-  1) वेल्थ ऑफ नेशन किसकी पुस्तक है? Ans- एडम स्मिथ की, 2) द वर्ल्ड एज आई सी इट किसकी पुस्तक है ? Ans-  अल्बर्ट आइंस्टीन की, 3) एयरपोर्ट किसकी पुस्तक है ? Ans- आर्थर हेले की, 4) प्राइज आफ पावर किसकी पुस्तक है ? Ans- सैम्युल हर्ष की, 5) डिवाइन कामेडी किसकी पुस्तक है? Ans- दांते की, 6) ओडिसी, इलीयट नामक प्रसिद्ध पुस्तकें हैं? Ans- होमर की 7) ट्रापिक आफ कैंसर किसकी पुस्तक है ? Ans- हेनरी मिलर की, 8) प्रिंसीपिया किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ? Ans- आइजैक न्यूटन की, 9) पैराडाइज लास्ट ( paradise lost ) किसकी पुस्तक है ? Ans- जान मिल्टन की, 10) रिपब्लिक किसकी पुस्तक है? Ans- प्लेटो की, 1...