Current Affairs in hindi ( 24 September,2020)
Today's current affairs in Hindi ( 24 September 2020)
Current Affairs in hindi ( 23 September,2020)
Today's current affairs in Hindi ( 23 September 2020)
Current Affairs in hindi ( 22 September,2020)
Today's current affairs in Hindi ( 22 September 2020)-
प्रश्न (1)-यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के किस स्थान पर टैक्सटाइल पार्क खोलने की घोषणा की है-
A) आगरा में,
B) नोएडा में,
C) बरेली में,
D) मुजफ्फरनगर में,
Ans:C, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में टैक्सटाइल पार्क खोलने की घोषणा की,
प्रश्न (2)-हाल ही में शिकारा रेस का आयोजन कहां किया गया-
A) हिमाचल प्रदेश में,
B) पंजाब में,
C) उत्तराखंड में,
D) श्रीनगर में,
Ans. D, शिकारा रेस का आयोजन श्रीनगर में किया गया, शिकारा एक प्रकार की लकड़ी की नाव होती है जो डल झील और जम्मू और कश्मीर तथा श्रीनगर के जल निकायों में पाई जाती है,यह वार्षिक शिकारा रेस थी जिसका आयोजन भारतीय सेना की बीसवीं राष्ट्रीय राइफल (RR) के द्वारा किया गया था, वार्षिक शिकार आर एस के आयोजन के पीछे का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां के पर्यटन को बढ़ावा देना है।
प्रश्न (3)-किस भारतीय आईटी कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया की DWS आईटी कंपनी का अधिग्रहण किया है-
A) इंफोसिस ने
B) विप्रो ने
C) एचसीएल टेक्नोलॉजी ने
D) माइंड ट्री ने,
Ans.C, नोएडा स्थित भारत टेक्नोलॉजी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने ऑस्ट्रेलिया की DWS कंपनी का अधिग्रहण किया है,DWS एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी है जो आईटी, व्यवसाय और प्रबंध परामर्श उपलब्ध कराती है।
प्रश्न (4)-भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF) के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया है-
A) विक्रम सिंह को,
B) भरत सिंह को,
C) सीमांचला दाश को,
D) विवेक चंद्र को,
Ans.C,हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के निदेशक के सलाहकार के रूप में सीमांचला दाश की नियुक्ति की गई है, सीमांचला दाश 3 की अवधि तक इस पद पर नियुक्त रहेंगे,
प्रश्न (5)-हाल ही में एसबीआई कार्ड में निम्न में से किसके साथ समझौता किया है-
A) रुपए के साथ
B) फोन के साथ
C) गूगल के साथ
D) एयरटेल मनी के साथ
Ans.C, हाल ही में गूगल पे ने एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी की है, इस साझेदारी का उपयोग करके एसबीआई कार्ड को गूगल पर में भुगतान प्राप्त करने में आसानी होगी, उपयोगकर्ता एसबीआई कार्ड को गूगल पे मैं तीन प्रकार से प्रयोग कर सकेगा,टाइप एंड पे के साथ नियर फील्ड कम्युनिकेशन सक्षम PoS टर्मिनलों के माध्यम से, व्यापारी का क्यूआर कोड स्कैन करके, बिना भौतिक क्रेडिट के उपयोग के ऑनलाइन भुगतान करके।
प्रश्न (6)-"वाइस ऑफ डिसेंट" किसकी पुस्तक है-
A) अरुंधति रॉय की
B) रोमिला थापर की
C) मलाला यूसुफजई की
D) एमी एन्ड्रु की
Ans.B,हाल ही में प्रसिद्ध इतिहासकार रोमिला थापर ने एक ऐतिहासिक निबंध का विमोचन किया जिसमें देश के हालिया विवादों पर विशेष वर्णन है, इस पुस्तक का नाम वॉइस ऑफ डिसेंट है, जिसे पेंगुइन रेंडम हाउस और सीगल बुक्स ने संयुक्त रूप से प्रकाशित किया है।
प्रश्न (7)- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अम्मा मोबाइल राशन शॉप नामक सार्वजनिक वितरण आउटलेट लॉन्च किए हैं-
A) बिहार के
B) केरल के
C) तमिलनाडु के
D) तेलंगाना के
Ans.C, हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानिस्वामी ने राज्य में 3401 मोबाइल सार्वजनिक वितरण आउटलेट लॉन्च किए, मोबाइल आउटलेट का नाम अम्मा मोबाइल राशन शॉप रखा गया है, जिनका मुख्य कार्य पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की सेवा करना है।
प्रश्न (8)-किस विश्वविद्यालय ने लेंसकार्ट के साथ मिलकर बिओप्टोम प्रोग्राम शुरू किया है-
A) शारदा यूनिवर्सिटी नें
B) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नें
C) दिल्ली यूनिवर्सिटी नें
D) चितकारा विश्वविद्यालय नें
Ans. D, हाल ही में चितकारा यूनिवर्सिटी नें लेंसकार्ट के साथ समझौता किया है, इस समझौते के तहत चितकारा यूनिवर्सिटी 4 साल का बीओप्टोम प्रोग्राम शुरू करेगा, इस प्रोग्राम का मुख्य कार्य दृष्टि देखभाल के लिए भविष्य में विशेष कार्यबल विकसित करना होगा,
लेंस कार्ट के संस्थापक - पीयुष बंसल हैं,
प्रश्न (9)-हाल ही में किसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का निदेशक( व्यवसाय विकास ) किसे नियुक्त किया गया है-
A) रामेश्वर यादव को
B) बृजगोपाल शर्मा को
C) प्रमित कुमार गर्ग को
D) शंकर भंडारी को
Ans.C, हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने नए निदेशक( व्यवसाय विकास), प्रमीत कुमार गर्ग को नियुक्त किया है,गर्ग इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स के 1992 बैच के अधिकारी हैं तथा 2002 से DMRC के साथ जुड़े हुए हैं, प्रमित कुमार गर्ग ने रुड़की विश्वविद्यालय (अब आईआईटी रुड़की) से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक तथा आईआईटी दिल्ली से परास्नातक की शिक्षा ग्रहण की है।
प्रश्न (10)-हाल ही में भारत की संसद नें महामारी रोग विधेयक 2020 को मंजूरी दी यह विधेयक निम्न में से किस अधिनियम में संशोधन करेगा-
A) महामारी रोग अधिनियम, 1897
B) महामारी रोग अधिनियम, 1868
C) महामारी रोग अधिनियम, 1859
D) महामारी रोग अधिनियम, 1870
Ans.A,हाल ही में भारत की संसद ने महामारी रोग (संशोधन) विधेयक 2020 पारित किया जो महामारी रोग अधिनियम 1897 में संशोधन करेगा, महामारी रोग (संशोधन) विधेयक में- कानून, स्वास्थ्य देखभाल, सेवा कर्मियों के जीवन को खतरा चोट या नुकसान पहुंचाना गैर जमानती अपराध होगा, जिसमें 3 महीने से 5 साल तक की कैद तथा 50000 से 200000 तक के जुर्माने का प्रावधान है।
प्रश्न (11)-किस अमेरिकी अभिनेत्री ने एमीज2020 में इतिहास रच दिया-
A) जैकिंडा एडर्न ने
B) जेंडया ने
C) एमी जैकसन
D) सोफी टर्नर ने,
Ans.B, 24 वर्षीय जेंडिया ने एमीज 2020 में इतिहास रच दिया, वे इतनी कम उम्र में इस पुरस्कार को पाने वाली अभिनेत्री और गायिका है, जेंडया ने यह पुरस्कार ड्रामा सीरीज में उत्कृष्ट लीड एक्ट्रेस के लिए जीता,
प्रश्न (12)-हाल ही में भारत में किस देश के साथ नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिक प्रणाली में सहयोग करने के लिए समझौता किया है-
A) रूस
B) इजराइल
C) जापान
D) जर्मनी
Ans. B, हाल ही में भारत के अहमदाबाद स्थित दो गैर-लाभकारी संगठन वर्ल्ड वर्ल्ड सेंटर फॉर नो हाउ और एंटरप्रेन्योर (iCreat) ने इजराइल के स्टार्टअप नेशन सेंट्रल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, इस समझौते का उद्देश्य भारत और इजरायल के बीच नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी प्रणालियों के बीच सहयोग के लिए एक मंच बनाना है।
प्रश्न (13)- एसबीआई लाइफ नें अपने इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचने के लिए निम्न में से किस बैंक के साथ समझौता किया है-
A) बैंक ऑफ बड़ौदा
B) कैनरा बैंक
C) कोटक महिंद्रा बैंक बैंक
D) यस बैंक
Ans.D, हाल ही में एसबीआई लाइफ में यस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं,इस समझौते के अनुसार एसबीआई लाइफ यस बैंक के साथ मिलकर अपने इंश्योरेंस प्रोडक्ट की बिक्री करेगा।
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box