विश्व के प्रमुख पठार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-
विश्व के प्रमुख पठार, सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछा जाने वाला विषय है, भूगोल से आने वाले सभी प्रश्नों को सामान्य अध्ययन के भाग के रूप में प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है,विश्व के प्रमुख पठारों से संबंधित प्रश्न महत्वपूर्ण हैं,इसलिए यह पठार प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते हैं और अत्यंत महत्वपूर्ण है-
पठार वे भू- स्थलाकृतियां होती है, जो ऊंचाई में पर्वतों से छोटी जबकि मैदानों से ऊंची होती है, सामान्यतः 500 फीट से अधिक ऊंचाई वाली स्थल आकृतियों को पठार कहते हैं।
या
पठार धरातल का वह विशिष्ट रूप होते हैं जो अपने आसपास के स्थान से प्रायः ऊंचे होते हैं तथा इनका शीर्ष भाग चौड़ा और सपाट होता है, विश्व के कुछ सर्वाधिक ऊंचाई वाले पठार निम्नलिखित हैं-
तिब्बत का पठार - तिब्बत के पठार की ऊंचाई 16000 फीट है।
बोलीविया का पठार- बोलीविया के पठार की ऊंचाई 12000 फीट है।
कोलंबिया का पठार- कोलंबिया के पठार की ऊंचाई 7800 फीट है।
प्रश्न- पठार कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर- पठार निम्नलिखित प्रकार के होते हैं-
1) अंतर पर्वतीय पठार
2) पर्वत पदीय पठार
3) महाद्वीपीय पठार
4) तटीय पठार
5) गुंबद आकार पठार
1) अन्तपर्वतीय पठार - वह पठार जो दो पर्वत मालाओं के बीच होते हैं, उन्हें अंतर पर्वतीय पठार कहते हैं ।
पर्वत तल वह मैदानों के बीच उठे समतल भाग को पर्वत पदीय पठार कहते हैं।
महाद्वीपीय पठारों का निर्माण तब होता है जब पृथ्वी के भीतर जमा लैकोलिथ भू- पृष्ठ के अपरदन के कारण सतह पर उभर आते हैं, दक्षिण का पठार महाद्वीपीय पठार का उदाहरण है।
तटीय पठार वे पठार होते हैं, जो समुद्र के तटीय भागों में स्थित होते हैं।
चलन क्रिया के फलस्वरुप बनने वाले पठार को गुंबद आकार पठार कहते हैं, भारत का रामगढ़ गुंबद पठार इसी पठार का उदाहरण है।
उत्तर- विश्व में अनेक पठार हैं, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण पठार निम्नलिखित हैं-
1. ग्रीनलैंड का पठार- ग्रीनलैंड का पठार 2175600 वर्ग किलोमीटर में फैला हिम से ढका पठार है, यह अंध महासागर के उत्तरी भाग में स्थित है।
2. कोलंबिया का पठार- कोलंबिया का पठार संयुक्त राज्य अमेरिका के 3 राज्यों ओरगन, वाशिंगटन और इडाहो राज्यों के मध्य स्थित है, इसका क्षेत्रफल 4,62,500 वर्ग किलोमीटर है।
3. मेक्सिको का पठार- मेक्सिको का पठार पश्चिम सियारा-माद्रे और पूर्वी सियारा-माद्रे पर्वत श्रेणी के मध्य स्थित है।
4. तिब्बत का पठार- तिब्बत का पठार हिमालय पर्वत के उत्तर में और क्यून-लुन पर्वत के दक्षिण में स्थित है, तिब्बत के पठार की समुद्र तल से ऊंचाई 4000 से 5000 मीटर है।
5. मंगोलिया का पठार- मंगोलिया का पठार चीन के उत्तरी मध्य भाग में मंगोलिया गणराज्य में स्थित है।
6. ब्राजील का पठार- ब्राजील का पठार दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के देश ब्राजील के मध्य पूर्वी भाग में स्थित है, ब्राजील के पठार का आकार त्रिभुजाकार है।
7. बोलीविया का पठार- बोलिविया का पठार 800 किलोमीटर लंबा और 128 किलोमीटर चौड़ा है, बोलीविया के पठार की औसत ऊंचाई 3110 मीटर है, यह पठार बोलीविया के एंडीज पर्वतमाला क्षेत्र में विस्तृत रूप से फैला हुआ है।
8. अलास्का का पठार- अलास्का का पठार यूकन और उसकी सहायक नदियों के द्वारा हुआ है, अतः इसे यूकन का पठार भी कहते हैं।
प्रश्न- किस पठार को यूकन का पठार भी कहते हैं?
उत्तर- अलास्का के पठार का ही अन्य नाम यूकन का पठार है।
9. ग्रेट बेसिन का पठार- ग्रेट बेसिन का पठार कोलंबिया पठार के दक्षिण में स्थित है, ग्रेट बेसिन का पठार कोलोरेडो और कोलंबिया नदियों के मध्य स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 5,25,000 वर्ग किलोमीटर है।
10. कोलोरेडो का पठार- कोलोरेडो का पठार ग्रेट बेसिन के दक्षिण में स्थित है, कोलोरेडो के पठार का विस्तार युटाह और एरिजोना और राज्यों में है।
11. दक्कन का पठार- दक्कन का पठार भारत के दक्षिण में स्थित है, दक्कन का पठार तीनों ओर से पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है, दक्कन के पठार के पूर्व में पूर्वी घाट, पश्चिम में पश्चिमी घाट जबकि उत्तर में विंध्याचल एवं सतपुड़ा की पर्वत श्रेणियां स्थित हैं।
12. ईरान का पठार- ईरान के पठार का अन्य नाम एशिया माइनर का पठार या इरान का मध्यवर्ती पठार है। ईरान के पठार की औसत ऊंचाई 900-1500 मीटर है।
13. अरब का पठार- अरब का पठार एशिया महाद्वीप के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है, अरब के पठार के पूर्व में फारस की खाड़ी, पश्चिम में लाल सागर, उत्तर-पश्चिम में भूमध्य सागर और दक्षिण में अरब सागर स्थित है।
14. अनातोलिया का पठार- अनातोलिया का पठार टर्की के एन्टिक एंव टारस पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है, अनातोलिया के पठार को ही टर्की का पठार कहते हैं, अनातोलिया के पठार की औसत ऊंचाई 800 मीटर है।
15. अबीसीनिया का पठार- अबीसीनिया का पठार पूर्वी अफ्रीका के इथोपिया एवं सोमालिया क्षेत्र में स्थित हैं।
16. मेडागास्कर का पठार- मेडागास्कर का पठार, मेडागास्कर द्वीप अफ्रीका के दक्षिण पूर्व हिंद महासागर में स्थित है, इस द्वीप का मध्यवर्ती भाग पठारी है, इस पठार का अन्य नाम मलागासी का पठार भी है।
17. ऑस्ट्रेलिया का पठार- ऑस्ट्रेलिया का पठार, ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी भाग में स्थित है, जिसकी सामान्य ऊंचाई 180 से 600 मीटर है, ऑस्ट्रेलिया के पठार का दक्षिणी भाग मरुस्थलीय है।
18. चियापास का पठार - चियापास का पठार मेक्सिको के दक्षिण में प्रशांत महासागर के तट पर स्थित है, इसके उत्तर में तबास्को, दक्षिण पश्चिम में तेहुआन - टेपेक की खाड़ी, पूर्व में ग्वाटेमाला और पश्चिम में ओकस्का और बेराक्रुज स्थित है ।
19. मेसेटा का पठार- मेसेटा का पठार स्पेेन के आइबेरियन प्रायद्वीप पर स्थित है, इस पठार की औसत ऊंचाई 610 मीटर है।
20. इंडो-चीन का पठार - इंडो-चीन का पठार एशिया के पूर्वी प्रायद्वीप पर स्थित है, इस भाग में प्रवाहित होने वाली नदियां - सालविन, सीकांग,मीकांग,मीनाम हैं ।
विश्व के प्रमुख पठारों से संबंधित कुछ प्रमुख MCQ's नीचे दिए गए हैं-
Fynclick के पूर्वानुमानित विश्व के प्रमुख पठार से संबंधित अभ्यास प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं-
1) पूर्वी तथा पश्चिमी सियारामाद्रे पर्वत श्रेणियों के मध्य कौन सा पठार स्थित है ?
A) ग्रीनलैंड का पठार
B) कोलंबिया का पठार
C) मेक्सिको का पठार
D) तिब्बत का पठार
2) निम्न में से कौन सा पठार हिमालय के उत्तर और क्यून-लुन पर्वत के दक्षिण में स्थित है-
A) ग्रीनलैंड का पठार
B) कोलंबिया का पठार
C) मेक्सिको का पठार
D) तिब्बत का पठार
3) निम्न में से कौन सा पठार त्रिभुज के आकार का है-
A) ब्राजील का पठार
B) कोलंबिया का पठार
C) मेक्सिको का पठार
D) तिब्बत का पठार
4) निम्न में से कौनसा पठार एंडीज पर्वतमाला क्षेत्र में विस्तृत रूप से फैला है-
A) ग्रीनलैंड का पठार
B) कोलंबिया का पठार
C) बोलिविया का पठार
D) तिब्बत का पठार
5) यूकन का पठार किस पठार का अन्य नाम है-
A) ग्रीनलैंड का पठार
B) कोलंबिया का पठार
C) अलास्का के पठार का
D) तिब्बत का पठार
6) निम्न में से कौन सा पठार कोलोरेडो और कोलंबिया नदियों के मध्य स्थित है-
A) ग्रीनलैंड का पठार
B) कोलंबिया का पठार
C) मेक्सिको का पठार
D) ग्रेट बेसिन का पठार
7) निम्न में से कौन सा पठार कोलंबिया के पठार के दक्षिण में स्थित है-
A) ग्रीनलैंड का पठार
B) ग्रेट बेसिन का पठार
C) मेक्सिको का पठार
D) तिब्बत का पठार
8) निम्न में से किस पठार के उत्तर में विंध्याचल एवं सतपुड़ा की श्रेणियां हैं-
A) ग्रीनलैंड का पठार
B) दक्कन के पठार
C) मेक्सिको का पठार
D) तिब्बत का पठार
9) निम्न में से किस पठार का नाम एशिया माइनर का पठार भी है-
A) ग्रीनलैंड के पठार का
B) ईरान के पठार का
C) मेक्सिको के पठार का
D) तिब्बत के पठार का
10) निम्न में से किस पठार के पूर्व में फारस की खाड़ी, पश्चिम में लाल सागर, उत्तर पश्चिम में भूमध्य सागर एवं दक्षिण में अरब सागर स्थित है-
A) ईरान का पठार
B) अरब का पठार
C) अनातोलिया का पठार
D) तिब्बत का पठार
11) निम्न में से कौन सा पठार तुर्की या टर्की में स्थित है-
A) अनातोलिया का पठार
B) अरब का पठार
C) ईरान का पठार
D) कोलंबिया का पठार
12) निम्न में से कौन सा पठार एन्टिक एवं टारस पर्वत श्रृंखला के मध्य स्थित है-
A) ब्राजील का पठार
B) कोलंबिया का पठार
C) मेक्सिको का पठार
D) अनातोलिया का पठार
13) निम्न में से कौन सा पठार पूर्वी अफ्रीका के इथोपिया एवं सोमालिया क्षेत्र में फैला है-
A) ब्राजील का पठार
B) अबीसीनिया का पठार
C) मेक्सिको का पठार
D) तिब्बत का पठार
14) मालागासी का पठार निम्न में से किस पठार का अन्य नाम है-
A) मेडागास्कर के पठार का
B) अबीसीनिया के पठार का
C) मेक्सिको के पठार का
D) तिब्बत के पठार का
15) निम्न में से कौन सा पठार दक्षिणी मेक्सिको में प्रशांत महासागर के तट पर स्थित है-
A) मेडागास्कर का पठार
B) अबीसीनिया का पठार
C) मेक्सिको का पठार
D) चियापास का पठार
Comments
Post a Comment
Please do not share any spam link in comment box